गोपनीयता नीति

नियमों से ही दुनिया चलती है। आप भी किसी न किसी नियम की खोज में इस ब्लॉग पर आएं है। इस ब्लॉग के लिए भी कुछ नियम व शर्तें निर्धारित हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ब्लॉग की सेवाओं को निरंतर और बेहतर बनाया जा सके। 

Available Contents
यह ब्लॉग विविध विषय पर सार्थक और क्रमबद्ध जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है। वर्तमान में इस ब्लॉग पर शैक्षणिक विषय हिन्दी, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

Terms of Use 
यहां पर शेयर की गई जानकारी पूर्णत: फ्री है, इसके लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क अदा नहीं करना है। आप ब्लॉग पर शेयर जानकारी को पढ़ने, OFFLINE सेव करने एवं शेयर बटन के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए पूर्णत: स्वतंत्र हैं किंतु इस ब्लॉग की पोस्ट्स से जानकारी को कॉपी करना और अपने नाम के साथ, ब्लॉग या वेबसाइट पर शेयर करना पूर्णत: प्रतिबंधित है।

Google Adsense
ब्लॉग पर शेयर की गई जानकारी, ब्लॉग की सेवाओं के लिए हम आपसे कोई शुल्क नहीं लेते हैं. ब्लॉग पर GOOGLE ADSENSE का प्रयोग किया गया है इसलिए ब्लॉग की TERMS & POLICIES के साथ आप पर GOOGLE ADSENSE POLICIES भी लागू होती हैं जिनका आपको पालन करना चाहिए। हम आपसे यह नहीं कहते हैं कि ब्लॉग पर दिखने वाले GOOGLE ADS पर क्लिक करें। ब्लॉग पर दिखने वाले विज्ञापन आपकी रूचि के अनुसार GOOGLE द्वारा दिखाए जाते हैं। ADS पर क्लिक करना अथवा उन्हें नजरअंदाज करना यह आपके विवेक पर निर्भर करता है। 

Messages & Comments
हमारा प्रयास है कि हम हर नियम, परिपत्र एवं उपयोगी जानकारी ब्लॉग के माध्यम से आपको उपलब्ध कराएं। इस ब्लॉग की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए तथा आपके सवालों के समाधान के लिए आप हमें ई—मेल पर अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से अपना संदेश भेज सकते हैं। किसी भी ब्लॉग पोस्ट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया अथवा सवाल के लिए हम उस पोस्ट पर कमेंट्स कर सकते हैं किंतु अनुपयोगी, अश्लील, अपमानजनक, विज्ञापन संबंधी कमेंट्स करना पूर्णत: प्रतिबंधित है। COMMENTS POLICY का पालन न करने पर आपके कमेंट्स हटा दिए जावेंगे।

Your Data & Privacy
जब आप किसी विषय को लेकर अपने सवाल या सुझाव के लिए CONTACT US FORM के माध्यम से हमसे संपर्क करते हैं तो हमारे पास आपका नाम, आपका ईमेल एवं फोन नंबर इत्यादि हमारे G-MAIL में स्टोर हो जाता है। आप निश्चिंत रहें हम आपकी जानकारी किसी भी अन्य वेबसाइट, व्यक्ति या प्रोग्राम्स को शेयर नहीं करते हैं। आपकी जानकारी पूर्णत: सुरक्षित रहती है। आपके द्वारा दी गई जानकारी का उपयोग हम आपके सवालों का प्रत्युत्तर देने और उपयोगी जानकारी को आप तक पहुंचाने तथा हमारी नवीन सेवाओं से आपको अवगत कराने के लिए करते हैं। इसके अलावा आपके डाटा का कोई भी उपयोग नहीं किया जाता है।

Our Power & Rights
अगर आप इस ब्लॉग पर पॉलिसी एवं शर्तों का पालन नहीं करते हैं तो आपकी गतिविधियों के संबंध में गूगल को रिपोर्ट की जावेगी एवं आपको इस ब्लॉग पर ब्लॉक किया जा सकता है। ब्लॉग की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ब्लॉग के नियमों को अपडेट करने का भी हम अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

Use of Cookies
ब्लॉग पर GOOGLE ADSENSE का उपयोग किया जाता है। विज्ञापन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए GOOGLE ADSENSE द्वारा COOKIES का प्रयोग होता है ताकि आपकी पसंद, आपकी खोज के अनुसार संबंधित विज्ञापन आपको दिखाए जा सकें। अगर आप COOKIES को DISABLE करना चाहते हैं तो आप अपने ब्राउजर में सेटिंग करके COOKIES DISABLE कर सकते हैं।

Contact Us
अगर हमारे ब्लॉग की शर्तों एवं पॉलिसी के बारे में किसी आपका कोई सवाल है तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं। संपर्क करने के लिए आप CONTACT US FORM का उपयोग कर सकते हैं।