कोरोना काल में सबकुछ ONLINE हो गया है, SHOPING से लेकर STUDY तक। और होना भी चाहिए क्योंकि किसी परेशानी या समस्या के कारण जिन्दगी नहीं रुकती तो हम क्यों आखिर अपने अभ्यास और अध्ययन को रोक दें। ऑनलाइन अध्ययन न केवल हमारा समय बचाता है बल्कि हमारे आर्थिक व्यय को भी कम करता है।
ONLINE STENOGRAPHY
अगर आप आशुलिपि यानी स्टेनोग्राफी कोर्स कर चुके हैं और मात्र अभ्यास के लिए कोचिंग जाते हैं तो हमारा यह सुझाव होगा कि आप घर पर रहकर ही किसी ऑनलाइन प्रैक्टिस प्लेटफाॅर्म को ज्वाइन कर लें और घर से ही अभ्यास करें क्योंकि शाॅर्टहैण्ड का अभ्यास आप घर से करें या कोचिंग से, आपको मात्र डिक्टेशन लिखकर उसे लिप्यंतरण ही करना है।
अगर आप कोचिंग जाकर शाॅर्टहैण्ड का अभ्यास करते हैं तो न केवल आपको भारी मासिक शुल्क अदा करना होता है बल्कि महामारी के इस दौर में संक्रमित होने का खतरा भी रहता है। इसके साथ ही साथ आपको कोचिंग तक आने-जाने के लिए किराया या पेट्रोल आदि का खर्च भी वहन करना होता है। वहीं दूसरी ओर, अगर आप ऑनलाइन प्रैक्टिस प्लेटफाॅर्म के जरिए अपनी स्टेनो प्रैक्टिस करते हैं तो न केवल आपके समय और पैसे की बचत होती है बल्कि आप किसी भी समय अपने अभ्यास को जारी रख सकते हैं।
BENEFIT OF ONLINE SHORTHAND
जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि ऑनलाइन स्टेनोग्राफी करने से न केवल आपके समय की बचत होती है बल्कि आपका आर्थिक व्यय भी कम हो जाता है। इसके अलावा अन्य और भी लाभ हैं जो जिनको आप इस प्रकार समझ सकते हैं:-
अ- समय की बाध्यता नहीं रहती।
कोचिंग में निर्धारित समय पर ही अभ्यास करना होता है, उसके बाद आपको अवसर नहीं मिलता लेकिन ऑनलाइन स्टेनोग्राफी में ऐसा नहीं होता। इसमें आप अपनी सुविधानुसार कभी भी अभ्यास कर सकते हैं। यह पद्धति उनके लिए विशेष रूप से लाभदायक होती है जो पारिवारिक दायित्वों अथवा नौकरी-पेशा होने के कारण नियत समय पर कोचिंग नहीं जा पाते।
ब- कम शुल्क में बेहतर सुविधाएं मिलती हैं।
किसी भी कोचिंग की फीस देख ली जाए तो कम से कम 500-00 रुपये मासिक शुल्क निर्धारित होता है और आने-जाने का खर्चा अलग। लेकिन ऑनलाइन शाॅर्टहैण्ड प्लेटफाॅर्म में ऐसा नहीं होता। ऑनलाइन स्टेनोग्राफी में प्रैक्टिस के लिए सदस्यता शुल्क 100 रुपये से 500 तक ही होता है, इससे अधिक नहीं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सदस्यता ले सकते हैं।
स- राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता मिलती है।
कोई भी कोचिंग या संस्था एक सीमित क्षेत्र में ही प्रभावशील होती है या यूं कहें कि किसी भी कोचिंग में आने वाले अभ्यर्थी एक जिले या आसपास के जिलों के ही हो सकते हैं परंतु ऑनलाइन स्टेनोग्राफी प्लेटफाॅर्म पर आपको न केवल राज्य के स्तर के अभ्यर्थियों के साथ टेस्ट देने का मौका मिलता है अपितु इसमें राष्ट्रीय स्तर के अभ्यर्थी भी आपके साथ टेस्ट देते हैं। इस प्रकार आप घर बैठे, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जो कि कोचिंग से संभव ही नहीं है।
द- आने-जाने के किराए की बचत और भीड़ से राहत।
अगर यह मान लिया जाए कि कोचिंग की फीस 500 या इससे कम है, तो भी आपको कोचिंग तक आने-जाने के लिए किसी न किसी वाहन का सहारा लेना होगा, जिसमें अवश्य ही आपका किराया या पेट्रोल खर्च होगा। ऑनलाइन शाॅर्टहैण्ड प्रैक्टिस प्लेटफाॅर्म चूंकि घर से ही एक्सेस होते हैं इसलिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता ही नहीं। ऐसे समय में जबकि कोरोना फैल रहा है, सार्वजनिक यातायात से कोचिंग जाना खतरे से खाली नहीं होता। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से ऑनलाइन स्टेनोग्राफी बेहतर हो जाती है।
ई- डिक्टेशन बुलवाने के लिए किसी की सहायता की आवश्यकता नहीं।
आशुलिपिकों की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि उन्हें स्पीच बुलवाने के लिए किसी दक्ष वक्ता या डिक्टेटर की आवश्यकता होती है। ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर ऐसी कोई समस्या नहीं होती क्योंकि वहां पर आपको रिकाॅर्डेड स्पीच मिलती है, जिसे आप अपनी सहूलियत के अनुसार कभी भी लिख सकते हैं। इतना ही नहीं, कोचिंग में आपको मात्र एक ही डिक्टेटर की स्पीच मिल सकती है परंतु ऑनलाइन स्टेनोग्राफी में अलग-अलग वाॅइस में स्पीच मिलती है जो कि परीक्षा के नजरिए से उपयोगी होती है।
फ-लिप्यंतरण के बाद साॅफ्टवेयर स्वतः ही तत्काल परिणाम बता देता है।
स्टेनोग्राफी यानी शाॅर्टहैण्ड का अभ्यास तभी पूर्ण माना जाता है जब आप डिक्टेशन लिखकर उसके लिप्यंतरण का मिलान कर अपनी त्रुटियों का अवलोकन कर लें। सामान्य तौर पर कोचिंग संस्थानों में लिप्यंतरण का मिलान पीडीएफ से या बोलकर कराया जाता है जिसमें अक्सर सही तरीके से त्रुटियों की जांच नहीं हो पाती है। जबकि ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर लिप्यंतरण का मिलान साॅफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है जिसमें तत्काल ही आपका सटीक परिणाम दिखा दिया जाता है। इससे आप यह समझ पाते हैं कि आपने कौन सा शब्द छोड़ा, कौन सा शब्द नया जोड़ा और कौन सा शब्द रिप्लेस किया है।
उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि किस प्रकार से ऑनलाइन स्टेनोग्राफी आपके अभ्यास को एक नई दिशा दे सकती है। चूंकि यह एक बेसिक या प्रैक्टिकल शिक्षा नहीं है बल्कि एक कौशल है जिसे आप कहीं से भी बढ़ा सकते हैं इसलिए यह बेहतर होगा कि आप भीड़भाड़ से बचते हुए ऑनलाइन अभ्यास की तरफ बढ़ें और अपने समय और धन की बचत के साथ-साथ अल्प समय में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।