अगर आपके मन में हिन्दी टाइपिंग को लेकर कोई प्रश्न है तो यह पोस्ट अवश्य पढ़ें, इसमें आपके सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा। और साथ ही मिलेगी कुछ नई जानकारी भी।
चूॅंकि ज्यादातर लोग टाइपराइटर से अथवा कंप्यूटर पर कृतिदेव फॉन्ट के माध्यम से ही हिन्दी टाइपिंग सीखते हैं इसलिए हम यहॉं पर टाइपराइटर से ही प्रारंभ करेंगे।
शुरूआत कहॉं से हुई ?
प्रारंभ में हिन्दी टाइपिंग के लिए टाइपराइटर का विकास किया गया था। टाइपराइटर से हिन्दी टाइपिंग करने के लिए जिस कीबोर्ड का विकास किया गया था, उसे रेमिंग्टन कीबोर्ड लेआउट नाम दिया गया। बाद में जब कंप्यूटर टाइपिंग का आरंभ हुआ तब कृतिदेव फॉन्ट के लिए हिन्दी कीबोर्ड की आवश्यकता हुई, जिसके जरिए हिन्दी टाइपिंग हो सके। कृतिदेव और देवलिस जैसे फॉन्ट के लिए 'टाइपराइटर के रेमिंग्टन' कीबोर्ड को ही थोड़ा संशोधित कर प्रयोग किया गया।
चूॅंकि कृतिदेव और देवलिस जैसे फॉन्ट नॉन यूनीकोड फॉन्ट होते हैं, जिन्हें लिजेसी फॉन्ट कहा जाता है। इनमें टाइप किया गया पाठ मूल रूप से हिन्दी नहीं होता अपितु इसमें अंग्रेजी के वर्ण को ही हिन्दी के रूप में दिखाया जाता है जैसे — k से ा और K से ज्ञ, j से र और J से श्र .... इसी प्रकार से अन्य वर्ण की व्यवस्था ठीक वैसी ही थी, जो कि टाइपराइटर में प्रयोग की गई थी। इसी कारण से हिन्दी व्याकरण के अनुसार पहला वर्ण स्वत: ही केपिटल हो जाता था, जिससे र की जगह श्र, अ जगह ट बन जाता। इसके अतिरिक्त जिन कंप्यूटर में कृतिदेव, देवलिस जैसे फॉन्ट नहीं होते थे, वहॉं पर कृतिदेव का पाठ पढ़ना एवं संशोधित करना कठिन हो जाता था। अंतत: यूनीकोड फॉन्ट अस्तित्व में आए।
यूनीकोड प्रणाली और कीबोर्ड
हिन्दी यूनीकोड पद्धति पूरी तरह से हिन्दी व्याकरण पर आधारित होती है और इसमें लिखा गया पाठ हर जगह दिखाई देता है चाहे कंप्यूटर में देखें, इंटरनेट पर देखें या मोबाइल में। लेकिन इस प्रणाली में लेखन यानि टाइपिंग करने के लिए कंप्यूटर या मोबाइल में यूनीकोड कीबोर्ड होना आवश्यक होता है। यूजर्स की सुविधा को देखते हुए यूनीकोड में कई कीबोर्ड विकसित किए गए। वर्तमान में यूनीकोड टाइपिंग के लिए निम्न कीबोर्ड/माध्यम उपलब्ध हैं —
1- INSCRIPT KEYBOARD*
2- REMINGTON GAIL KEYBOARD
3- REMINGTON CBI KEYBOARD
4- HINDI TRANSLITERATION
5- HINDI TYPEWRITER 1
6- HINDI TYPEWRITER
7- HINDI WEBDUNIA KEYBOARD
8- ANGLO NAGARI
9- REMINGTON PNB
10- VOICE INPUT
इनमें प्रथम कीबोर्ड यानि INSCRIPT को मानक कीबोर्ड निर्धारित किया गया जबकि द्वितीय एवं तृतीय कीबोर्ड को उन लोगों के लिए विकल्प के रूप में रखा गया जो कृतिदेव या देवलिस जैसे फॉन्ट पर टाइपिंग जानते हैं। चौथे कीबोर्ड को उन लोगों के लिए रखा गया जो टाइपिंग नहीं जानते और न ही सीखना चाहते हैं, यह प्रयोग में आसान है, इसमें ROHIT लिखने पर रोहित बन जाता है।
टाइपिंग परीक्षाएं एवं कीबोर्ड
वर्तमान समय की अगर बात की जाए तो टाइपिंग परीक्षाओं में हिन्दी टाइपिंग के लिए चार कीबोर्ड मिल जाते हैं, नॉन यूनीकोड में कृतिदेव और यूनीकोड में इंस्क्रिप्ट, रेमिंग्टन गैल, रेमिंग्टन सीबीआई कीबोर्ड। हालॉंकि ज्यादातर परीक्षाओं में स्पष्ट कर दिया जाता है कि टाइपिंग के लिए कौन सा कीबोर्ड मिलेगा, परंतु कुछ परीक्षाओं में केवल यह लिख दिया जाता है कि टाइपिंग के लिए मंगल फॉन्ट मिलेगा। इसलिए यह संशय ही रहता है कि कीबोर्ड कौन सा रहेगा - INSCRIPT, REMINGTON GAIL या REMINGTON CBI KEYBOARD
मंगल फॉन्ट क्यों कहा जाता है ?
मित्रों, टाइपराइटर पर की जाने वाली टाइपिंग का नाम मैनुअल टाइपिंग रखा गया और कंप्यूटर पर कृतिदेव और देवलिस फॉन्ट की टाइपिंग का नाम कृतिदेव टाइपिंग पड़ गया, ठीक उसी प्रकार से यूनीकोड में 10 विधियॉं होने के बावजूद भी इसका नाम मंगल फॉन्ट टाइपिंग पड़ गया है। इसका कारण यह है कि यूनीकोड में मानक कीबोर्ड भले ही इंस्क्रिप्ट है परंतु इसका स्वत: ही प्रयोग होने वाला फॉन्ट 'मंगल' होता है। इसलिए इसे मंगल फॉन्ट टाइपिंग कहा जाने लगा है।
कृतिदेव और मंगल फॉन्ट में अंतर
दरअसल फॉन्ट में इतना ही अंतर है कि कृतिदेव लिजेसी फॉन्ट है और मंगल यूनीकोड। लेकिन वास्तविक अंतर कीबोर्ड का होता है क्योंकि फिंगर्स कीबोर्ड पर रहती हैं न कि फॉन्ट बॉक्स पर! आप बेहतर समझ सकें, इसलिए आप इसे वर्गीकृत रूप से देखें।
कृतिदेव और रेमिंग्टन गैल/सीबीआई : कृतिदेव यूजर्स के लिए ही यूनीकोड में रेमिंग्टन गैल, रेमिंग्टन सीबीआई जैसे कीबोर्ड की व्यवस्था की गई है। अगर अंतर की बात करें तो कृतिदेव कीबोर्ड में और रेमिंग्टन गैल, रेमिंग्टन सीबीआई कीबोर्ड में मामूली सा भौतिक अंतर है, जो अभ्यास से आप सीख सकते हैं।
कृतिदेव और इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड : यह एक मानक लेआउट है, इसमें वर्ण व्यवस्था इस प्रकार है कि इसे आसानी से सीखा जा सकता है। इसमें एक तरफ सारे स्वर एवं मात्रा हैं और दूसरी तरफ समस्त व्यंजन। लेकिन इसकी वर्ण व्यवस्था यानि कीबोर्ड कृतिदेव से पूरी तरह से भिन्न है। अगर कोई इस पर टाइपिंग करना चाहे, तो उसे नये सिरे से टाइपिंग सीखनी होगी।
कृतिदेव एवं अन्य कीबोर्ड : चूॅंकि मंगल फॉन्ट टाइपिंग के नाम से तीन कीबोर्ड ही परीक्षाओं में प्रचलित हैं इसलिए यहॉं पर अन्य कीबोर्ड की तुलना करना उचित नहीं होगा।
मंगल और कृतिदेव में कौन अच्छा है
अगर आप यूनीकोड में टाइपिंग करते हैं तो यह सबसे अच्छा है क्योंकि इसमें आपको शॉर्टकट कुंजियों की आवश्यकता नहीं पड़ती। व्याकरण पद्धति होने से ज्यादातर वर्ण कीबोर्ड से ही बन जाते हैं। इस कारण से टाइपिंग स्पीड बढ़ जाती है।
अगर आप यह सोचते हैं कि मंगल फॉन्ट के तीन कीबोर्ड इंस्क्रिप्ट, रेमिंग्टन गैल, रेमिंग्टन सीबीआई में से कौन सा सीखना बेहतर होगा। तो सही सुझाव यही है कि आप यदि कृतिदेव टाइपिंग जानते हैं तो रेमिंग्टन गैल या सीबीआई पर अभ्यास करें क्योंकि आपको नये सिरे से टाइपिंग नहीं सीखनी होगी लेकिन अगर शुरू से टाइपिंग सीखना है तो आप इंस्क्रिप्ट पर अभ्यास कर सकते हैं क्योंकि यह सीखने में आसान है।
फाइनल बात यही है कि वर्तमान समय में रेमिंग्टन गैल का प्रचलन अधिक है इसलिए अगर आप इसे सीख लेते हैं तो आप एक साथ तीन कीबोर्ड चला सकेंगे — कृतिदेव, रेमिंग्टन गैल और रेमिंग्टन सीबीआई। आगे आपकी इच्छा!
आशा है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर कोई सवाल है तो आप कमेंट्स के माध्यम से हमें बता सकते हैं।
यूनीकोड प्रणाली और कीबोर्ड
हिन्दी यूनीकोड पद्धति पूरी तरह से हिन्दी व्याकरण पर आधारित होती है और इसमें लिखा गया पाठ हर जगह दिखाई देता है चाहे कंप्यूटर में देखें, इंटरनेट पर देखें या मोबाइल में। लेकिन इस प्रणाली में लेखन यानि टाइपिंग करने के लिए कंप्यूटर या मोबाइल में यूनीकोड कीबोर्ड होना आवश्यक होता है। यूजर्स की सुविधा को देखते हुए यूनीकोड में कई कीबोर्ड विकसित किए गए। वर्तमान में यूनीकोड टाइपिंग के लिए निम्न कीबोर्ड/माध्यम उपलब्ध हैं —
1- INSCRIPT KEYBOARD*
2- REMINGTON GAIL KEYBOARD
3- REMINGTON CBI KEYBOARD
4- HINDI TRANSLITERATION
5- HINDI TYPEWRITER 1
6- HINDI TYPEWRITER
7- HINDI WEBDUNIA KEYBOARD
8- ANGLO NAGARI
9- REMINGTON PNB
10- VOICE INPUT
इनमें प्रथम कीबोर्ड यानि INSCRIPT को मानक कीबोर्ड निर्धारित किया गया जबकि द्वितीय एवं तृतीय कीबोर्ड को उन लोगों के लिए विकल्प के रूप में रखा गया जो कृतिदेव या देवलिस जैसे फॉन्ट पर टाइपिंग जानते हैं। चौथे कीबोर्ड को उन लोगों के लिए रखा गया जो टाइपिंग नहीं जानते और न ही सीखना चाहते हैं, यह प्रयोग में आसान है, इसमें ROHIT लिखने पर रोहित बन जाता है।
टाइपिंग परीक्षाएं एवं कीबोर्ड
वर्तमान समय की अगर बात की जाए तो टाइपिंग परीक्षाओं में हिन्दी टाइपिंग के लिए चार कीबोर्ड मिल जाते हैं, नॉन यूनीकोड में कृतिदेव और यूनीकोड में इंस्क्रिप्ट, रेमिंग्टन गैल, रेमिंग्टन सीबीआई कीबोर्ड। हालॉंकि ज्यादातर परीक्षाओं में स्पष्ट कर दिया जाता है कि टाइपिंग के लिए कौन सा कीबोर्ड मिलेगा, परंतु कुछ परीक्षाओं में केवल यह लिख दिया जाता है कि टाइपिंग के लिए मंगल फॉन्ट मिलेगा। इसलिए यह संशय ही रहता है कि कीबोर्ड कौन सा रहेगा - INSCRIPT, REMINGTON GAIL या REMINGTON CBI KEYBOARD
मंगल फॉन्ट क्यों कहा जाता है ?
मित्रों, टाइपराइटर पर की जाने वाली टाइपिंग का नाम मैनुअल टाइपिंग रखा गया और कंप्यूटर पर कृतिदेव और देवलिस फॉन्ट की टाइपिंग का नाम कृतिदेव टाइपिंग पड़ गया, ठीक उसी प्रकार से यूनीकोड में 10 विधियॉं होने के बावजूद भी इसका नाम मंगल फॉन्ट टाइपिंग पड़ गया है। इसका कारण यह है कि यूनीकोड में मानक कीबोर्ड भले ही इंस्क्रिप्ट है परंतु इसका स्वत: ही प्रयोग होने वाला फॉन्ट 'मंगल' होता है। इसलिए इसे मंगल फॉन्ट टाइपिंग कहा जाने लगा है।
कृतिदेव और मंगल फॉन्ट में अंतर
दरअसल फॉन्ट में इतना ही अंतर है कि कृतिदेव लिजेसी फॉन्ट है और मंगल यूनीकोड। लेकिन वास्तविक अंतर कीबोर्ड का होता है क्योंकि फिंगर्स कीबोर्ड पर रहती हैं न कि फॉन्ट बॉक्स पर! आप बेहतर समझ सकें, इसलिए आप इसे वर्गीकृत रूप से देखें।
कृतिदेव और रेमिंग्टन गैल/सीबीआई : कृतिदेव यूजर्स के लिए ही यूनीकोड में रेमिंग्टन गैल, रेमिंग्टन सीबीआई जैसे कीबोर्ड की व्यवस्था की गई है। अगर अंतर की बात करें तो कृतिदेव कीबोर्ड में और रेमिंग्टन गैल, रेमिंग्टन सीबीआई कीबोर्ड में मामूली सा भौतिक अंतर है, जो अभ्यास से आप सीख सकते हैं।
कृतिदेव और इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड : यह एक मानक लेआउट है, इसमें वर्ण व्यवस्था इस प्रकार है कि इसे आसानी से सीखा जा सकता है। इसमें एक तरफ सारे स्वर एवं मात्रा हैं और दूसरी तरफ समस्त व्यंजन। लेकिन इसकी वर्ण व्यवस्था यानि कीबोर्ड कृतिदेव से पूरी तरह से भिन्न है। अगर कोई इस पर टाइपिंग करना चाहे, तो उसे नये सिरे से टाइपिंग सीखनी होगी।
कृतिदेव एवं अन्य कीबोर्ड : चूॅंकि मंगल फॉन्ट टाइपिंग के नाम से तीन कीबोर्ड ही परीक्षाओं में प्रचलित हैं इसलिए यहॉं पर अन्य कीबोर्ड की तुलना करना उचित नहीं होगा।
मंगल और कृतिदेव में कौन अच्छा है
अगर आप यूनीकोड में टाइपिंग करते हैं तो यह सबसे अच्छा है क्योंकि इसमें आपको शॉर्टकट कुंजियों की आवश्यकता नहीं पड़ती। व्याकरण पद्धति होने से ज्यादातर वर्ण कीबोर्ड से ही बन जाते हैं। इस कारण से टाइपिंग स्पीड बढ़ जाती है।
अगर आप यह सोचते हैं कि मंगल फॉन्ट के तीन कीबोर्ड इंस्क्रिप्ट, रेमिंग्टन गैल, रेमिंग्टन सीबीआई में से कौन सा सीखना बेहतर होगा। तो सही सुझाव यही है कि आप यदि कृतिदेव टाइपिंग जानते हैं तो रेमिंग्टन गैल या सीबीआई पर अभ्यास करें क्योंकि आपको नये सिरे से टाइपिंग नहीं सीखनी होगी लेकिन अगर शुरू से टाइपिंग सीखना है तो आप इंस्क्रिप्ट पर अभ्यास कर सकते हैं क्योंकि यह सीखने में आसान है।
फाइनल बात यही है कि वर्तमान समय में रेमिंग्टन गैल का प्रचलन अधिक है इसलिए अगर आप इसे सीख लेते हैं तो आप एक साथ तीन कीबोर्ड चला सकेंगे — कृतिदेव, रेमिंग्टन गैल और रेमिंग्टन सीबीआई। आगे आपकी इच्छा!
आशा है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर कोई सवाल है तो आप कमेंट्स के माध्यम से हमें बता सकते हैं।