प्रत्येक पूर्ण वर्ण में 'अ' ध्वनि सम्मिलित होती है परंतु जिस वर्ण में में हलंत लगा हो, वह 'अ' स्वर रहित यानि 'अ' ध्वनि रहित पढ़ा जाता है। शेष प्रत्येक वर्ण जो किसी किसी मात्रा के बगैर स्वतंत्र अस्तित्व में रहता हो, 'अ' ध्वनि अथवा 'अ' स्वर के साथ ही माना जाता है। उदाहरण — क, ख, ग, घ से लेकर वर्णमाला के अंतिम अक्षर तक।
यही कारण है कि अंग्रेजी में लिखते समय कोई मात्रा न होने पर वर्ण के अंत में A का प्रयोग कर ही दिया जाता है, जैसे — Pradyumna, हालॉंकि इसका मूल शब्द प्रद्युम्न है परंतु 'न' पर कोई मात्रा न होने एवं उसके साथ 'अ' ध्वनि सम्मिलित होने के कारण ही अंत में A का प्रयोग कर दिया गया है।
अब हम कुछ शब्दों का अध्ययन करेंगे जो केवल 'अ' की ध्वनि के साथ पाए जाते हैं।
अमन, अजय, अमर, जय, कमल, नल, कल, अकल, नकल, सफल, बरस, बदल, चमन, नमन, दम, दमखम, धड़धड़, पट, पल, पलक, परम, रमन, चरक, अटकल, चटपट, खटपट, नटखट
इन शब्दों में आप देखें कि कोई भी मात्रा नहीं है यानि प्रत्येक शब्द का प्रत्येक वर्ण स्वतंत्र है जिसमें 'अ' की मात्रा या 'अ' का स्वर परिलक्षित हो रहा है। अर्थात् वह प्रत्येक वर्ण जिसमें कोई भी मात्रा नहीं है और हलंत भी नहीं लगा है, वह 'अ' की ध्वनि के कारण ही स्वतंत्र अस्तित्व में पाया जाएगा। चूॅंकि 'अ' की कोई मात्रा नहीं होती है अपितु वह प्रत्येक वर्ण को मात्र एक पूर्णता प्रदान करता है इसलिए ऐसे शब्दों को पढ़ते समय किसी प्रकार को जोर नहीं लगाया जाता है बल्कि सामान्य रूप से ही इन शब्दों को पढ़ा जाता है।
अब हम यहॉं पर कुछ उदाहरण देखेंगे जो कि 'अ' ध्वनि पर ही आधारित हैं।
1. कमल उठ, नल पर चल।
2. नमन, घर चल।
3. भगवन! मदद कर।
4. अमर खटपट मत कर, उठकर घर चल।
तो यह थी 'अ' वर्ण और अ ध्वनि पर आधारित शब्दों की जानकारी। आशा है इससे आपके ज्ञान में कुछ वृद्धि हो सकेगी।
अमन, अजय, अमर, जय, कमल, नल, कल, अकल, नकल, सफल, बरस, बदल, चमन, नमन, दम, दमखम, धड़धड़, पट, पल, पलक, परम, रमन, चरक, अटकल, चटपट, खटपट, नटखट
इन शब्दों में आप देखें कि कोई भी मात्रा नहीं है यानि प्रत्येक शब्द का प्रत्येक वर्ण स्वतंत्र है जिसमें 'अ' की मात्रा या 'अ' का स्वर परिलक्षित हो रहा है। अर्थात् वह प्रत्येक वर्ण जिसमें कोई भी मात्रा नहीं है और हलंत भी नहीं लगा है, वह 'अ' की ध्वनि के कारण ही स्वतंत्र अस्तित्व में पाया जाएगा। चूॅंकि 'अ' की कोई मात्रा नहीं होती है अपितु वह प्रत्येक वर्ण को मात्र एक पूर्णता प्रदान करता है इसलिए ऐसे शब्दों को पढ़ते समय किसी प्रकार को जोर नहीं लगाया जाता है बल्कि सामान्य रूप से ही इन शब्दों को पढ़ा जाता है।
अब हम यहॉं पर कुछ उदाहरण देखेंगे जो कि 'अ' ध्वनि पर ही आधारित हैं।
1. कमल उठ, नल पर चल।
2. नमन, घर चल।
3. भगवन! मदद कर।
4. अमर खटपट मत कर, उठकर घर चल।
तो यह थी 'अ' वर्ण और अ ध्वनि पर आधारित शब्दों की जानकारी। आशा है इससे आपके ज्ञान में कुछ वृद्धि हो सकेगी।