हिन्दी टाइपिंग क्या है? टाइपिंग कैसे करें ?

टाइपिंग का अर्थ है गतिमान रूप से फिंगर्स के द्वारा कीबोर्ड बटन से कंप्यूटर में डाटा इनपुट करना। पारिभाषिक तौर पर, टाइपिंग वह प्रक्रिया है जिसमें फिंगर्स के द्वारा कीबोर्ड के जरिए कंप्यूटर या टाइपराइटर पर किसी भाषा में टाइप किया जाए।


हिन्दी टाइपिंग कैसे करें ?
हिन्दी टाइपिंग सीखने से पहले हमें यह जानना होगा कि किन—किन तरीकों से हिन्दी टाइपिंग हो सकती है। ज्यादा विस्तार से न बताते हुए हम संक्षेप में ही आपको इसके बारे में बताते हैं। वर्तमान समय में हिन्दी टाइपिंग के दो रूप प्रचलन में हैं — यूनीकोड हिन्दी टाइपिंग एवं नॉन यूनीकोड हिन्दी टाइपिंग।


यूनीकोड हिन्दी टाइपिंग — इसके लिए आपको यूनीकोड फॉन्ट व यूनीकोड इनपुट कीबोर्ड की आवश्यकता होती है। वैसे तो हिन्दी यूनीकोड में 9 के लगभग इनपुट कीबोर्ड विकसित किए गए हैं परंतु 'इंस्क्रिप्ट' को इसका मानक लेआउट घोषित किया गया है। इसी प्रकार से यूनीकोड में बहुत से फॉन्ट विकसित हैं, जिनमें 'मंगल' नाम के यूनीकोड फॉन्ट का बहुतायत में प्रयोग किया जाता है। यही कारण है कि इसे 'मंगल फॉन्ट टाइपिंग' के नाम से भी जाना जाता है।

नॉन यूनीकोड हिन्दी टाइपिंग — यह टाइपिंग यूनीकोड प्रणाली आने से पूर्व तक काफी लोकप्रिय रही है क्योंकि इसमें कीबोर्ड की आवश्यकता नहीं होती अपितु अंग्रेजी कीबोर्ड के द्वारा ही नॉन यूनीकोड फॉन्ट पर हिन्दी टाइपिंग की जा सकती है। अंग्रेजी कीबोर्ड के जरिए हिन्दी टाइपिंग करने के लिए जो कीबोर्ड प्रयुक्त हुआ, उसे रेमिंग्टन कीबोर्ड कहा जाता है जो कि हिन्दी टाइपराइटर का ही एक संशोधित रूप है। नॉन यूनीकोड हिन्दी में सर्वाधिक यही कीबोर्ड प्रयुक्त होता है और Krutidev, Devlys फॉन्ट इस प्रणाली में लो​कप्रिय फॉन्ट हैं। इसे अधिकांश तौर पर कृतिदेव टाइपिंग के नाम से जाना जाता है।

कौन सी टाइपिंग सही है ?
उपरोक्त जानकारी से आप समझ ही गए होंगे कि दो प्रकार से हिन्दी टाइपिंग होती है। अब आप सोच रहे होंगे कि इनमें से अच्छी कौन सी टाइपिंग है और कौन सी टाइपिंग हमें सीखनी चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में 70 प्रतिशत लोग कृतिदेव यानि नॉन यूनीकोड टाइपिंग जानते हैं और यह कीबोर्ड कई परीक्षाओं में आज भी प्रयुक्त होता है क्योंकि यूनीकोड टाइपिंग से पहले कृतिदेव टाइपिंग सिखाई जाती थी। जब से यूनीकोड का विकास व विस्तार हुआ, तब से इंस्क्रिप्ट को मानक कीबोर्ड घोषित किया गया। परंतु इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड और कृतिदेव का टाइपराइटर वाला रेमिंग्टन कीबोर्ड पूर्णत: भिन्न थे, जिससे कृतिदेव टाइपिंग जानने वालों को भारी दिक्कत हुई। इसलिए यूनीकोड में कृतिदेव वाले रेमिंग्टन कीबोर्ड को नया नाम देकर यूनीकोड में सम्मिलित किया गया। यह दो नाम के साथ यूनीकोड में सम्मिलित हुआ — रेमिंग्टन गैल और रेमिंग्टन सीबीआई।

इस प्रकार वर्तमान समय में 04 कीबोर्ड आपके सामने आते हैं —
1. कृतिदेव फॉन्ट वाला रेमिंग्टन कीबोर्ड
2. मंगल फॉन्ट वाला इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड
3. मंगल फॉन्ट वाला रेमिंग्टन गैल कीबोर्ड
4. मंगल फॉन्ट वाला रेमिंग्टन सीबीआई कीबोर्ड

यह चारों कीबोर्ड वर्तमान में विभिन्न परीक्षाओं में देखने को मिलते हैं और यह सब अपनी—अपनी गुणवत्ता के अनुसार अच्छे और उपयोगी हैं।

यूनीकोड टाइपिंग कोई सी भी हो चाहे इंस्क्रिप्ट हो या रेमिंग्टन गैल अथवा रेमिंग्टन सीबीआई, इन कीबोर्ड से टाइपिंग करने के लिए आपको यूनीकोड इनपुट कीबोर्ड अपने कंप्यूटर में इनेबिल करना होगा। इसके बिना आप मंगल फॉन्ट यानि यूनीकोड टाइपिंग नहीं कर सकेंगे।

एक खास बात आपको बताता हूॅं। पहले टाइपराइटर कीबोर्ड आया, जिसे बाद में थोड़ा सा बदलकर कृतिदेव फॉन्ट में प्रयोग किया गया, और बाद में थोड़ा सा बदलाव करके यूनीकोड में प्रयोग किया गया। यानि जो व्यक्ति टाइपराइटर पर या कृतिदेव फॉन्ट पर टाइपिंग सीख लेता है वह आसानी से तीन कीबोर्ड पर टाइपिंग कर सकता है, क्योंकि यह तीनों एक जैसे हैं जबकि इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड पूर्णत: भिन्न है जो किसी से मैच नहीं करता है। अगर कोई इंस्क्रिप्ट सीखता है तो वह केवल इंस्क्रिप्ट पर ही टाइप कर सकेगा, कृतिदेव, रेमिंग्टन गैल या रेमिंग्टन सीबीआई पर नहीं।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड बेकार है, अगर सीखने के नजरिए से देखें तो सबसे कम समय में इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड पर टाइपिंग सीखी जाती है।

अंतिम शब्द — मैंने हिन्दी कीबोर्ड के बारे में सारी जानकारी यहॉं पर रख दी है, अब आपको ही तय करना है कि आपको किस प्रयोजन के लिए टाइपिंग सीखनी है। एक कीबोर्ड सीखना है या एक से अधिक कीबोर्ड पर टाइपिंग करने का हुनर चाहिए, जैसी आपकी डिमाण्ड हो, आप वह कीबोर्ड चुनकर टाइपिंग कर सकते हैं।


sponsored

तो यह थी हिन्दी टाइपिंग से जुड़ी जानकारी। लेकिन यह अंत नहीं है, आपके लिए और भी बहुत कुछ पढ़ना जरूरी होगा। इसके लिए हमने कुछ प्रश्न यहॉं पर संग्रहीत किए हैं, जिनकी जानकारी अवश्य ही आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

♦ कृतिदेव टाइपिंग कैसे करें ?
♦ यूनीकोड मंगल फॉन्ट टाइपिंग कैसे करें ?
♦ परीक्षाओं में कौन से फॉन्ट पर टाइपिंग होती है ?
♦ मंगल फॉन्ट टाइपिंग और कृतिदेव टाइपिंग में क्या अंतर है ?

आशा है यह लेख आपके ज्ञानवर्धन में सहायक सिद्ध होगा और आपको यह जानकारी अवश्य पसंद आएगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट्स के माध्यम से हमें बता सकते हैं।