छात्रों व प्रशिक्षकों के लिए वेबसाइट्स

आज के समय में सभी लोग इंटरनेट से ही पढ़ाई करते हैं। ज्यादातर अध्ययन सामग्री इंटरने पर ही उपलब्ध है परंतु जानकारी के अभाव में हम उस सामग्री को एक्सेस नहीं कर पाते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कौन—कौन से वेबसाइट्स आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं और उन पर क्या—क्या सामग्री उपलब्ध है।


हिन्दी आशुलिपि के लिए 
यद्यपि आशुलिपि एक प्रशिक्षण आधारित पाठ्यक्रम है परंतु अगर आप आशुलिपि का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं तो आपको अध्ययन के लिए श्रुतलेख, शब्द इत्यादि की आवश्यकता पड़ती होगी। इसके अलावा आप यह भी सोचते होंगे कि अगर पुराने पेपर्स इत्यादि मिल जाएं तो कितना बेहतर होगा। अगर आप संपादकीय लेखों का श्रुतलेखन करते हैं तो आपको पेपर्स में उस पेज को खोजकर उस पर समय अंकित करना पड़ता होगा। आपकी इन समस्या का निराकरण यहॉं पर दिया गया है।

पुराने पेपर्स के लिए — राजभाषा विभाग, ओपन स्कूलिंग
यदि आप आशुलिपि श्रुतलेख के पुराने पेपर्स खोज रहे हैं तो आप इन वेबसाइट्स पर जाकर पुराने पेपर्स निकाल सकते हैं। इन पर आपको श्रुतलेख के साथ—साथ आशुलिपि थ्योरी, टंकण परीक्षा के पेपर्स भी मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इन पर आपको अंग्रेजी आशुलिपि के पेपर्स भी मिल जाएंगे।

संपादकीय लेखों के लिए — नवभारत, नई दुनिया एवं जागरण
अगर आप संपादकीय लेखों का अभ्यास करते हैं तो इन वेबसाइट पर जाकर उनके संपादकीय लेख को कॉपी करके वर्ड प्रोसेसर में पेस्ट कर, शब्द संख्या गिनकर आसानी से टाइमिंग सेट कर सकते हैं। यही काम करने में आपको अखबार के पृष्ठ पर काफी समस्या होती है। यह तरीका आपका समय एवं शक्ति दोनों ही बचा देगा।

कानूनी शब्दावली के लिए — ई—कोर्ट्स वेबसाइट
अगर आप कोर्ट यानि न्यायालयीन शब्दों के अभ्यास करना चाहते हैं तो आप ई—कोर्ट्स की वेबसाइट्स के जरिए अपने पसंदीदा राज्य क्षेत्र का चयन करके हाईकोर्ट या जिला न्यायालय के निर्णय प्राप्त कर सकते हैं और पूर्व से ही अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।


हिन्दी लेख व सामग्री के लिए 
अगर आपकी हिन्दी व्याकरण खराब है तो आप नित्य एक कहानी, लेख या टिप्पणी अवश्य पढ़ें। इससे न केवल आपके ज्ञान में वृद्धि होगी अपितु आप हिन्दी के शब्दों का सही यानि शुद्ध रूप भी सीख जाएंगे। अगर आप लेख, कहानी इत्यादि नहीं पढ़ेंगे तो आपकी हिन्दी की अशुद्धियों में सुधार संभव नहीं है। यहॉं पर हमने कुछ वेबसाइट का जिक्र किया है, जिन पर आपको काफी सामग्री मिल जाएगी। आप जिस क्षेत्र में जाकर लेख पढ़ना चाहें, उनका चयन कर सकते हैं।

कहानी व लेखों के लिए — हिन्दी समय, अभिव्यक्ति, भारतदर्शन आदि।
अगर आप कहानी, व्यंग्य या संस्मरण, अभिव्यक्ति इत्यादि पढ़ने के शौकीन हैं तो आप इन वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहॉं पर आपको लगभग अशुद्धि रहित लेख देखने को मिल जाएंगे। बाकी वेबसाइट और ब्लॉग की हमें ज्यादा जानकारी नहीं है हो सकता है उन पर व्याकरण की अशुद्धि हों और आप उन्हें पढ़कर उन अशुद्धियों को ही सही समझने लगें।