मंगल नाम के देवनागरी यूनीकोड फॉन्ट में टाइपिंग करना ही मंगल फॉन्ट टाइपिंग कहा जाता है। हालॉंकि, इसका वास्तविक नाम हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग होता है परंतु यूनीकोड हिन्दी टाइपिंग में मंगल नाम के फॉन्ट का प्रयोग सर्वाधिक होने से इसका नाम मंगल फॉन्ट टाइपिंग पड़ गया है।
HOW TO TYPE IN MANGAL FONT ?
मंगल फॉन्ट टाइपिंग के लिए दो तरीके हैं — कीबोर्ड और वॉइस। चूंकि वॉइस इनपुट मैथड का प्रयोग ज्यादा प्रचलित और व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है इसलिए अधिकांशत: कीबोर्ड इनपुट मैथड के द्वारा ही मंगल फॉन्ट टाइपिंग की जाती है। कीबोर्ड इनपुट मैथड के रूप में निम्न कीबोर्ड आपको मिल जाते हैं :—
1- INSCRIPT KEYBOARD
2- REMINGTON GAIL KEYBOARD
3- REMINGTON CBI KEYBOARD
4- HINDI TRANSLITERATION
5- HINDI TYPEWRITER 1
6- HINDI TYPEWRITER
7- HINDI WEBDUNIA KEYBOARD
8- ANGLO NAGARI
9- REMINGTON PNB
इनमें से किसी न किसी कीबोर्ड इनपुट का आपके मोबाइल या कंप्यूटर में होना जरूरी होता है, तभी आप कीबोर्ड के द्वारा मंगल फॉन्ट टाइपिंग कर सकते हैं।
INFORMATION ABOUT KEYBOARDS ?
INSCRIPT KEYBOARD को हिन्दी यूनीकोड का मानक कीबोर्ड घोषित किया गया है, इसी कारण से कंप्यूटर में यह कीबोर्ड प्री—इंस्टॉल रहता है और अधिकांश मोबाइल डिवाइस में भी यह प्री—इंस्टॉल रहता है। भाषा सेटिंग में जाकर आप INSCRIPT KEYBOARD को इनेबल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ सॉफ्टवेयर भी होते हैं, जो INSCRIPT KEYBOARD की सुविधा प्रदान करते हैं।
लेकिन INSCRIPT KEYBOARD उनके लिए उपयोगी नहीं होता, जो KRUTIDEV 010, DEVLYS 010 जैसे फॉन्ट पर अथवा टाइपराइटर पर टाइपिंग जानते हैं। ऐसे लोगों के लिए REMINGTON GAIL और REMINGTON CBI जैसे KEYBOARD की व्यवस्था की गई है। परंतु यह दोनों कीबोर्ड कंप्यूटर या मोबाइल में प्री—इंस्टॉल नहीं होते हैं, इसके लिए हमें INDIC INPUT जैसे सॉफ्टवेयर की सहायता लेनी पड़ती है।
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो न तो टाइपिंग जानते हैं और न ही सीखना चाहते हैं, उनके लिए हिन्दी यूनीकोड में HINDI TRANSLITERATION की व्यवस्था की गई है। कंप्यूटर में इस कीबोर्ड को इंस्टॉल करना पड़ता है परंतु मोबाइलों में यह कीबोर्ड इंस्टॉल ही रहता है, जिसका नाम फोनेटिक कीबोर्ड भी होता है। इसमें टाइपिंग ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती अपितु यह जानना जरूरी होता है कि अंग्रेजी के किन वर्ण से मिलकर हिन्दी वर्ण बनते हैं, जैसे — RAKSHA से रक्षा, AMAN से अमन इत्यादि।
अगर परीक्षाओं की बात की जाए तो मंगल फॉन्ट टाइपिंग के नाम पर केवल INSCRIPT KEYBOARD, REMINGTON GAIL और REMINGTON CBI कीबोर्ड का ही प्रयोग किया जाता है। बाकी 06 कीबोर्ड टाइपिंग परीक्षा में प्रयोग नहीं होते हैं।
HOW TO ENABLE KEYBOARDS
चूंकि कंप्यूटर में अलग—अलग WINDOWS (WIN XP, WIN7, WIN8, WIN 10) का प्रयोग होता है, इस कारण इन कीबोर्ड का सेट करने की प्रक्रिया भी हर WINDOWS में अलग—अलग होती है। इसके लिए आप हमारे वीडियो गाइड देख सकते हैं, जिनमें प्रत्येक WINDOWS के लिए सहायता उपलब्ध कराई गई है।
इसके अतिरिक्त मोबाइल में इन कीबोर्ड का प्रयोग कैसे करेंगे, इस बारे में भी वीडियो बनाए गए हैं, आप उनको देख सकते हैं और उनमें बताए निर्देशानुसार अपने मोबाइल, कंप्यूटर इत्यादि में हिन्दी यूनीकोड इनपुट कीबोर्ड को सेट कर सकते हैं।
WHICH KEYBOARD IS BEST ?
अगर आप यह सोचते हैं कि इनमें से कौन सा कीबोर्ड सही है तो उसके लिए सही समाधान यही है कि —
1- अगर आप टाइपिंग नहीं जानते लेकिन सीखना चाहते हैं तो INSCRIPT KEYBOARD आपके लिए सही रहेगा क्योंकि यह सीखने में आसान है।
2- अगर आप टाइपराइटर या कृतिदेव, देवलिस जैसे फॉन्ट पर टाइपिंग जानते हैं तो आपके लिए REMINGTON GAIL और REMINGTON CBI जैसे KEYBOARD सही रहेंगे क्योंकि यह कृतिदेव कीबोर्ड का ही रूप होते हैं, जो हिन्दी यूनीकोड में कृतिदेव यूजर्स के लिए विकसित किए गए हैं।
3- अगर आप टाइपिंग नहीं जानते, और सीखना भी नहीं चाहते हैं तो आपके लिए HINDI TRANSLITERATION कीबोर्ड सही रहेगा, इससे आप अपने पर्सनल कार्य कर सकते हैं।
आशा है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको अपने प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा। अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप कमेंट्स के माध्यम से हमें बता सकते हैं।
