URL - Uniform Resource Locator

URL, UNIFORM RESOURCE LOCATOR का संक्षिप्त रूप है। URL वर्ल्ड वाइड वेब अर्थात् इंटरनेट पर पर किसी फाइल, वेब साइट इत्यादि का स्थान अथवा लोकेशन होता है। इस परिभाषा को सहज रूप से समझने के लिए आप इन उदाहरण को देखें —

https://www.google.co.in
https://www.easy2info.blogspot.com/p/about.html
https://www.google.com/images/branding/googlelogo/2x/googlelogo_light_color_272x92dp.png

यहॉं पर हमने तीन URL बताए हैं, जिनमें पहला URL एक वेबसाइट का है, जो कि गूगल सर्च इंजन है। दूसरा URL इसी ब्लॉग के एक वेबपेज का है और तीसरा URL, गूगल के लोगो यानि एक फोटो फाइल का है। उपरोक्त तीनों URL इंटरनेट यानि WWW पर हैं। WWW पर हजारों, लाखों फाइल, वेबसाइट और वेबपेज मौजूद हैं। WWW पर इन सबकी अद्वितीय पहचान URL से ही होती है। इंटरनेट पर URL को ADDRESS के नाम से भी जाना जाता है।

PART OF URL
समझने के लिए URL को मुख्य तौर पर तीन भाग में बॉंट सकते हैं — प्रोटोकॉल, डोमेन एवं एक्सटेंशन
HTTP/HTTPS को प्रोटोकॉल कहा जाता है जिसका पूरा नाम होता है HYPER TEXT TRANSFER PROTOCOL (SECURE). डोमेन नेम किसी वेबसाइट का नाम होता है जो कि उसके मालिक द्वारा अपनी पसंद के आधार पर चुना जाता है। एक्सटेंशन डोमेन के बाद जोड़ा जाता है। यद्यपि एक्टेंशन भी पसंद के आधार पर चुने जाते हैं परंतु यह सीमित ही होते हैं जो कि श्रेणीवार रूप में उपलब्ध होते हैं और क्षेत्र विशेष को इंगित करते हैं, जैसे— COM क​मर्शियल, EDU शिक्षा, IN भारत को इंगित करता है। सटीक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए वेब पते पर गौर करें —

https://www.google.co.in

इस वेब पते में लाल रंग से प्रोटोकॉल, नीले रंग से डोमेन नेम और पिंक कलर से एक्सटेंशन इंगित है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WWW URL का हिस्सा नहीं होता है अपितु यह इस बात का प्रतीक है कि अमुक URL वर्ल्ड वाइड वेब पर संचालित है। याद रखने के लिए आप इसे इस प्रकार समझ सकते हैं कि WWW एक कमर्शियल कंप्यूटर है जिस पर तमाम URL स्टोर होते हैं।

विशेष ध्यातव्य तथ्य :
किसी भी URL में स्पेश यानि शब्दांतर का प्रयोग नहीं होता है। जो मुख्य URL होता है उसमें Underscore ( _ ) न के बराबर देखने को मिलता है लेकिन फोटो, संगीत, दस्तावेज आदि में Underscore ( _ ) सामान्यत: प्रयोग में आ जाता है। चूंकि URL में स्पेश का प्रयोग नहीं होता और फाइल का नाम एक शब्द से अधिक हो सकता है इसलिए स्पेश के स्थान पर Underscore ( _ ) का प्रयोग कर लिया जाता है।
जैसे—imgur.com/ip_sita_got_magicppp//ddk.jpeg